फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- पलवल, संवाददाता। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आकलन एवं मूल्यांकन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की। उन्होंने बैठक में नगर परिषद पलवल द्वारा विभिन्न कार्यों में अनियमितताओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को नगर परिषद के सभी कार्यों की विजिलेंस जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता का पैसा केवल जनता के कामों पर ही खर्च किया जाए। उन्होंने नगर परिषद पलवल में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण सहित पेमेंट का ऑफलाइन भुगतान करने, कार्यों के लिए बार-बार रिटेंडर करने, कूड़ा उठान का पूरा टेंडर एकमुश्त न करने, कूड़ा उठान में लापरवाही, सीसीटीवी कैमरा न लगवाने, एक कर्मचारी की नियुक्त पर सवालिया निशान ...