औरंगाबाद, मई 12 -- दाउदनगर नगर परिषद की बैठक मंगलवार को कार्यालय सभागार में आयोजित की जाएगी जिसमें शहर के विकास कार्यों और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा होगी। कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी द्वारा सभी वार्ड पार्षदों, अधिकारियों और नगर प्रतिनिधियों को पत्र जारी किया गया है। इसमें बैठक के एजेंडे का उल्लेख किया गया है। बैठक में पिछली नगर परिषद की बैठकों में पारित प्रस्तावों की पुष्टि होगी। साथ ही 24 फरवरी और 17 अप्रैल को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। नगर की नई विकास योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए उनके प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...