किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न वार्डों में रास्ते व मोहल्ले की जानकारी के लिए लगाये बोर्ड पर चोर व स्मैकियर की बुरी नजर पड़ गयी है। गुरूवार की देर रात रूईधांसा खानकाह मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर लगाये गये बोर्ड को अज्ञात चोर उखाड़ कर ले गये। इस बोर्ड की कीमत 18 हजार रुपये बतायी जा रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रूईधांसा से खानकाह मोहल्ला जाने वाले अनस रहमानी मार्ग पर लगाये गये बोर्ड को उखाड़ कर ले जाने की जानकारी मिली है। घटना के बाद शुक्रवार को जानकारी मिलते ही सिटी मैनेजर मनोज भारती द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सदर थाना में आवेदन दिया गया है। मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि इन दिनों रात के वक्त स्मैक पीने वाले सहित असमाजिक तत्वों का उत्...