सीवान, दिसम्बर 21 -- सीवान। नगर नगर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के समीप से 12 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद निवासी कुमार सौरभ उर्फ सोनम दुबे की बाइक चोरी हो गई। जिसको लेकर उन्होंने नगर थाना में बाइक चोरी की घटना का आवेदन दिया था। कुमार सौरभ ने बताया कि बाइक चोरी के 8 दिन हो गए। मगर अभी तक पुलिस के हाथ कुछ ना लगा। उन्होंने बताया कि शहर में बाइक चोरी की घटना इतनी बढ़ गई है कि आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से लगातार बाइक चोरी की घटना की जानकारी मिल रही है। नगर थाने की पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है। चोरी की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसको देखकर चोरों का पता लगाया जा सकता है। उसके बाद भी पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...