सिमडेगा, नवम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गांधी मैदान स्थित सिमडेगा क्लब के जीर्णोद्धार को लेकर एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि 1930 में बने सिमडेगा क्लब की स्थिति जर्जर हो गई है, एवं बेहतर तरीके से संचालन भी नहीं हो पा रहा है। बैठक में क्लब को सुविधा युक्त बनाने पर चर्चा करते हुए एसडीओ ने बताया कि सिमडेगा क्लब को नगर परिषद को सौंपने का निर्णय लिया गया है ताकि क्लब के जर्जर भवनों एवं अन्य चीजों का जीर्णाद्धार किया जा सके। उन्होंने बताया कि क्लब के हॉल को भी बड़ा और सुविधा युक्त बनाने का विचार किया जा रहा है ताकि सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन हो सके। बैठक में अन्य कई विषयों पर भी चर्चा करते हुए क्लब में नए मेंबर जोड़ने का निर्णय लेते हुए मेंबर शीप फीस के लिए अगली बैठक करने का निर...