पूर्णिया, जुलाई 22 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के स्वच्छता कर्मी बीते शनिवार से नौ सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। तीसरे दिन सोमवार की सुबह नगर पंचायत चम्पानगर के पंचायत सरकार भवन परिसर में सभी एकत्रित होकर संवेदक के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत चम्पानगर के कार्यपालक पदाधिकारी को दिए गए नौ सूत्री मांगों को दोहराया। इसमें ठेकेदार या टेंडर समाप्त करने, एनजीओ के माध्यम से काम पर रोक आदि शामिल है। सफाई कर्मियों ने कहा कि जब से नगर पंचायत का गठन हुआ है तब से अब तक हम लोगों की राशि बैंक खातों के बजाय हाथ में देकर भुगतान किया जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...