प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बरसात शुरू होने के पहले नगर पंचायत में सफाई अभियान शुरू हुआ। सोमवार को जेसीबी लगाकर जगह-जगह डंप कूड़ों को उठाने का काम शुरू हुआ। नगर पंचायत चेयरमैन चन्द्रलता जायसवाल ने सोमवार को सफाई कर्मियों को जेसीबी लगाकर नगर के अलग-अलग मोहल्लों में लगे कूड़े कचरे हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा बरसात शुरू होने के पहले कूड़े कचरे हटाने के साथ ही नाली नालों की सफाई हर हालत में पूरी हो जाए। चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल ने नगर में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर कर्मियों को समय से काम पूरा करने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...