मुंगेर, मई 4 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत संग्रामपुर के गठन के 22 महीने बीत जाने के बावजूद भी विकास कार्य नहीं हो पाने से वार्ड पार्षदों में आक्रोश देखा जा रहा है। वार्ड संख्या 6 के पार्षद राजेश केसरी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर नगर पंचायत के गठन के बाद भी क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति नगण्य रहने की जानकारी दी है। पेयजल संकट गहराया, नल-जल योजना शोभा की वस्तु बनी: वार्ड पार्षद श्री केसरी ने बताया कि संपूर्ण वार्ड में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। अधिकांश चापाकल वर्षों से खराब पड़े हैं और नल-जल योजना महज कागजों में सीमित रह गई है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्मत और सफाई जैसी बुनियादी कार्य भी अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...