गाजीपुर, सितम्बर 12 -- दिलदारनगर। सेवराई के उप जिलाधिकारी संजय यादव ने शुक्रवार को नगर में भ्रमण कर साफ सफाई व जर्जर तारों को देखा। एसडीओ अमित कुमार को फोन कर नगर में जर्जर तारों को बदलने का निर्देश दिया। सफाईं नहीं करने वाले सफाईं कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। नगर के वार्ड 4 व 3 में जर्जर तारों से वार्डवासी परेशान है। लगातार तार टूटने से आपूर्ति में परेशानी हो रही है। वार्ड सभासद इमरान ख़ाँ ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। एसडीएम ने निरीक्षण में जर्जर तारों को बदलने का निर्देश एसडीओ को दिया। साफ सफाई को लेकर कहां की इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं है।इओ संतोष कुमार को निर्देश दिया कि सफाईं कार्य में हीलाहवाली करने वाले कर्मियों का वेतन रोका जाय।नगर की सड़कें व मोहल्ले स्वच्छ दिखे।नाला व नालियों का गंदा पानी सड़को पर न रहे।जहां जलनिकास...