मैनपुरी, फरवरी 18 -- नगर पंचायत में नायब राजस्व मुहर्रिर के पद पर कार्यरत कर्मचारी की फर्जी नियुक्ति को लेकर शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला मरकिचिया ने बताया कि कर्मचारी की नियुक्ति वर्ष 1980 के शासनादेश के विरुद्ध बेवर नगर पंचायत में की गई थी। वर्ष 2008-09 के ऑडिट में भी कर्मचारी की नियुक्ति पर आपत्ति जताई गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर पंचायत कर्मचारी नौबत सिंह की फर्जी नियुक्ति से विभाग को हर वर्ष 7 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने चेयरमैन व ईओ से कार्रवाई की मांग की है। वहीं ईओ बुद्धि प्रकाश ने कहा कि कार्यालय में शिकायत आई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...