मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- नगर पंचायत के सभागार में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी व नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण कराई गई। अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र के नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाव व युवाओ को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना है। शपथ के दौरान यह संकल्प लिया गया कि हम स्वयं किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशे से दूर रखने हेतु प्रेरित करेंगे। वहीं कार्यक्रम में नशे से होने वाली स्वास्थ्य हानियों, पारिवारिक तनाव, आर्थिक क्षति, एवं समाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जनसामान्य को नशामुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूक करते रहें। इस...