बांका, नवम्बर 16 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर में विधानसभा चुनाव में जदयू को पूरे क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिला है इसमें नगर पंचायत का भी अहम रोल रहा है। वर्ष 2020 के चुनाव में जहां जदयू प्रत्याशी नगर पंचायत में तीसरे नंबर पर थे वहीं इस बार वह ना सिर्फ पहले स्थान पर रहे बल्कि वोटरों ने वोट से उनकी झोली भर दी। पिछले विधानसभा चुनाव में अमरपुर नगर पंचायत के सभी बूथों पर लोजपा प्रत्याशी डॉ मृणाल शेखर को 4654 वोट, कांग्रेस पार्टी को 2581 वोट तथा जदयू के जयंत राज को 2340 वोट ही मिले थे। यानि जदयू प्रत्याशी यहां तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार चुनाव में डॉ मृणाल शेखर ने एनडीए प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया तथा इसका प्रभाव भी नजर आया। चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद नगर पंचायत में जदयू के जयंत राज को लगभग सभी बूथों पर लीड मिली तथा उन्...