शामली, जून 19 -- नगर पंचायत थानाभवन कार्यालय में चेयरपर्सन मुशायदा हाजी राव जमशेद ने जन समस्याएं सुनी तथा संबंधित कर्मचारियों को समस्याओं के निवारण के लिए निर्देशित किया। अनाधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतों के बाद अधिशासी अधिकारी ने सख्त कदम उठाया है। जिसमे नगर पंचायत बोर्ड बैठक हो या अन्य कार्यवाही उसमें अब बोर्ड सदस्य स्वयं ही भाग लेगा महिला चेयरमेन सभासद का पति या प्रतिनिधि अब बैठकों में भाग नहीं लेंगे न हीं नगर पंचायत की किसी भी कार्यवाही में हस्ताक्षर करेंगे। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित चेयरमैन कक्ष में रोजाना की तरह चलने वाली चहल-पहल आज न के बराबर दिखाई दी। कार्यालय परिसर में उपस्थित चेयरपर्सन मुशायदा हाजी राव जमशेद ने पहुंचकर आगंतुक नागरिकों की जन समस्याओं को सुना। इस द...