मेरठ, अक्टूबर 10 -- परीक्षितगढ़। विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश आत्म निर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश 2047 शताब्दी सकंल्प के तहत नगर पंचायत मे गुरुवार को संकल्प गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों व पूर्व व वर्तमान सभासदों ने भाग लिया । इस मौके पर मनोज कुमार शर्मा ईओ ने बताया कि कृषि एंव पर्यटन विकास, ओद्योगिक विकास नगर व ग्राम विकास समाज कल्याण शिक्षा सुरक्षा एवं सुशासन जैसे 12 सेक्टरों में देश का विकास लक्ष्य रखा हुआ है । परीक्षितगढ के विकास को 12 सेक्टरों में विभाजित कर मिशन सामाजिक विकास हर नागरिक को घर ' पानी बिजली शिक्षा ' स्वास्थ्य ' आर्थिक विकास ' कृषि उद्योग विकास ' ओर सामाजिक जागरण को नजर में रखकर विकास का समाजिक एंजेडा तैयार किया गया है। इस मौके पर डॉ राकेश शर्मा, डॉ भावना शर्मा, पूनम रूहेल, स्वाति चौधरी, ...