मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मीनापुर। नगर पंचायत में जेम पोर्टल से खरीदी गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। उपमुख्य पार्षद विनोद पासवान ने शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जेम पोर्टल से खरीदी गई सामग्री और टेंडर प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है। उपमुख्य पार्षद ने बताया कि मनमानी की वजह से बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...