बाराबंकी, मई 2 -- बेलहरा। नगर पंचायत बेलहरा में मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने को लेकर नगर पंचायत बेलहरा के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के नृतेत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इस कार्रवाई से व्यापारियों दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अभियान बेलहरा ईदगाह गेट से लेकर बाबा साहब चौराहा होते हुए सिंगहा मोड़ तक चला। जिसमें अधिकतर दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण पहले ही हटा लिया था। बाकी लोगों को ईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि सड़क की नाली के बाहर सामान दिखा तो उसे ज़ब्त करते हुए जुर्माने की कार्यवाही होगी। उन्होंने आगे कहा कि दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर अवैध रूप से तख्त, मेज़ आदि रखे जाते हैं। जिस...