शामली, मई 7 -- बुधवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ का कस्बा बनत स्थित नगर पंचायत में चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अमरपाल उर्फ मिंटू सहित पूरी कार्यकारणी को निर्विरोध चुना गया। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ नगर पंचायत बनत के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष पद अमरपाल उर्फ मिंटू एवं सचिव पद पर विजय कुमार पाहिवाल को गोपनीयता की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र देकर नगर पंचायत बनत यूनियन के अध्यक्ष व सचिव पद की घोषित की गई। इस दौरान शामली यूनियन अध्यक्ष प्रवीण कुमार वाल्मीकि एवं महासचिव अश्वनी तेश्वर के द्वारा नगर पंचायत बनत चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह, ईओ देवकीनंदन यादव को डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रदीप टांक मायूस, अनुज चावला, मोहम्मद इकराम अली, अजय कुमार, योगेंद्र शर्मा म...