शामली, मई 21 -- मंगलवार को नगर पंचायत बनत का 43वॉ स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे प्रातः 11 बजे पंडित रामलाल भारद्वाज के द्वारा हवन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा कुसुम देवी व अधिशासी अधिकारी देवकीनन्दन तथा ओमसिंह कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से यज्ञ में आहुति प्रदान दी। अध्यक्षा कुसुम देवी ने नगर पंचायत परिसर में केक काटा। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। ब्राण्ड एम्बेसडर महेन्द्र सिंह सैनी एवं एसबीएम लिपिक ओमसिंह कश्यप के द्वारा उपस्थिति सभी सभासगणों एवं नागरिको को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर गीला कूड़ा हरे डिब्बे एवं सूखा कूड़ा नीले डिब्बे में अलग-2 देने एवं मेरा आंगन मेरी हरियाली के अन्तर्गत आंगन में पेड पौधे लगाने तथा गीले कूडे से अपने घर में होम कॅम्पोस्टिंग खाद बनाकर गमलों एवं पौधों मे...