लातेहार, अप्रैल 22 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत ने सेामवार को सड़क किनारे बने गड्ढे पर फ्लैंक को भरवाया। बता दें कि शुक्रवार की देर शाम समाहरणालय गेट के पास सड़क हादसे में एक महिला सोहंती देवी की मौत हो गई थी। मौत के कारण एनएच के किनारे बने गढ्ढे और गढ्ढे पर फ्लैंक नहीं भरना बताया गया था। जिसके बाद आजसू के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने एनएच और नगर पंचायत पर निशाना साधते हुए कहा था कि सड़क के किनारे एक से डेढ़ फीट गढ्ढे हैं। परंतु इन गढ्ढों में फ्लैंक नहीं भरा गया था। इसी कारण महिला की मौत सड़क के किनारे गिरने से हुई थी। उन्‍होने बताया था कि जब वाहन अधिक होते हैं,तो बाइक आदि को नीचे उतारना पड़ता है, ऐसे में ही दुर्घटना होती हैं और संभावना बनी रहती है। उन्‍होने कहा था कि अक्‍सर ऐसी दुर्घटना होती है। इसके लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारी उचित का...