बागेश्वर, अगस्त 12 -- गरुड़। बरसात में मच्छरों की बढ़ती संख्या से मलेरिया, डेंगू आदि खतरा बढ़ जाता है। इस पर रोक लगाने के लिए नगर पंचायत ने नगर के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग कराई। अध्यक्ष भावना वर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र में मच्छरों व उनके लार्वा को मारने के लिए फॉगिंग मशीन के माध्यम से रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है। यह कार्य अलग अलग स्थानों पर रोजाना होगा। उन्होंने लोगों से भी घरों के आगे पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...