बुलंदशहर, फरवरी 21 -- नगर पंचायत ने नगर में पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया । अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले व्यापारियों से 22 हजार जुर्माना वसूला गया और आगे भी नगर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।नगर पंचायत की कार्यवाही से पॉलीथिन बेचने वाले व्यापारी दुकान बंद कर चले गए। वरिष्ठ लिपिक योगपाल चौहान ने बताया कि शासन के आदेश पर नगर पंचायत को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा था। बृहस्पतिवार को ईओ मनोज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिस पर करीब दस दुकानों से बीस किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...