शामली, जुलाई 4 -- झिंझाना। कस्बे के मेन बाजार में स्थित नगर पंचायत की दुकान किरायदार कौशल रानी पत्नी अशोक मित्तल के नाम पूर्व आवंटित थी।जिसको लेकर पिछले कुछ समय से नगर पंचायत एवं किराएदार के बीच दुकान को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें किराएदार द्वारा नगर पंचायत पर जबरन दुकान तोड़ने का आरोप लगाया गया हे। जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप ने बताया कि किराएदार द्वारा लगभग तीस साल से किराया नहीं दिया। जिसके कारण किरायेदार से दुकान को निरस्त कर दिया। कस्बे के मेन बाजार में स्थित नगर पंचायत की दुकान है,जो कौशल रानी पत्नी अशोक मित्तल को पूर्व में किराए के लिए दी गई थी। लेकिन दुकान की खस्ता हालत के चलते लगभग दो माह पूर्व कौशल रानी के पुत्र गोविंद द्वारा मरम्मत का कार्य कर रहे थे। लेकिन मामले की सूचना मिलते ही नगर पंचायत कर्मियों द्वारा निर्माण...