शामली, फरवरी 16 -- थानाभवन। नगर पंचायत ने बड़े नाले की जेसीबी से सफाई प्रारंभ कर दी है जिसे नागरिकों को नाले में जमीन गंदगी के कारण हो रही बदबू से निजात मिली है। थाना भवन नगर के चरथावल बस स्टैंड के पास से होकर गुजर रहे बड़े नाले से आधे से अधिक नगर की निकासी का पानी होकर गुजरता है जो फिल्टर करके कृष्णा नदी में डाला जाता है नगर की दिनचर्या का पानी इस नाले से गुजरता है जिसमें कचरा भी साथ में आता है जो नाले के बीच में बने रुकावट के कारण रुक जाता है जिसमें गंदगी के साथ बदबू उत्पन्न होने लगती है कुछ दिनों पूर्व से कचरा अटक जाने के कारण यहां पर बदबू बनी प्रारंभ हो गई थी नागरिकों की मांग पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देशन में शनिवार को जेसीबी मशीन लगाकर सफाई कार्य प्रारंभ कराया गया। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि स...