भभुआ, दिसम्बर 5 -- मोहनियां शहर के विभिन्न पथों से अतिक्रमणकारियों को हटवाया चांदनी चौक, स्टूअरगंज, भभुआ रोड, दुर्गावती रोड से हटा अतिक्रमण मोहनियां, एक संवाददाता। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को एक बार फिर अभियान चलाया गया। कुछ दिन पहले हुई कार्रवाई के बाद ठेले-खोमचे वालों ने दोबारा कारोबार शुरू कर दिया था, जिससे लोगों में निराशा फैली थी। लोगों को लगा था कि हर बार की तरह इस बार भी खानापूर्ति ही की जा रही है और स्थिति फिर पहले जैसी हो जाएगी। लेकिन, शुक्रवार को जब प्रशासन ने दोबारा अभियान चलाया, तो लोगों में उम्मीद जगी। एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय, डीएसपी प्रदीप कुमार एवं नपं के कार्यपालक अधिकारी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधी टीम चांदनी चौक पहुंची, तो ठेले-खोमचे वालों में हड़कंप मच गया। वह अपने ठेले और सामान लेकर इधर-उधर भाग...