मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- कस्बे में जगह-जगह लगे अवैध होर्डिंग को नगर पंचायत टीम ने उतार कर अपने कब्जे में लिया। ईओ मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि कस्बे में किसी भी प्रकार के अवैध होर्डिंग को नहीं लगने दिया जाएगा। कस्बा में पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर खतौली तिराहे से लेकर तालड़ा तिराहे तक अवैध होर्डिंग लगे हुए थे। इसके अलावा तहसील गेट के बाहर भी अवैध होर्डिंग लगे हुए थे। जिनको सोमवार को नगर पंचायत की टीम ने अभियान चलाकर सभी होर्डिंग को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। ईओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही अधिकारियों के आदेश पर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...