जौनपुर, फरवरी 23 -- मछलीशहर। जेल में बंद नगर पंचायत चेयरमैन संजय जायसवाल की फैक्ट्री पर रविवार को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बाइक से आए अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। फैक्ट्री के दरवाजे पर तीन गोलियों का निशान बना है। फायरिंग की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद है। चेयरमैन के बेटे की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित अभय कुमार उर्फ सुरज जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे उनको जान से मारने की नीयत से आए बदमाशों ने फैक्ट्री का गेट बंद होने पर फायरिंग की। लोहे के दरवाजे पर तीन गोलियों के निशान बने हुए हैं। बदमाश फायरिंग करने के बाद अपनी बाइक से वापस लौट गए।पूरी घटना फैक्टरी के दरवाजे पर लगे कैमरे में कैद हो गई है। रविवार को सुबह हुई घटना के बाद लोगो की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।घटना की लिखित तहरीर अभ...