बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- सादुल्लाह नगर। स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय को नगर पंचायत घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। गोपाल उपाध्याय, अमित सिंह, रमाकांत तिवारी, संतोष कुमार और संजय सहित कई क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि रेहराबाजार जनसंख्या, बाजार व्यवस्था, व्यापारिक गतिविधियों और भौगोलिक विस्तार के आधार पर नगर पंचायत के सभी मानक पूरे करता है। ग्रामीणों व व्यापारियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र के विकास और बेहतर शहरी सुविधाओं के लिए रेहराबाजार को जल्द से जल्द नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...