जहानाबाद, जुलाई 29 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर नगर पंचायत के नगरिको को निशुल्क एंबुलेंस का उपहार मिला है। यह उपहार अरिस्टो कंपनी के द्वारा संचालित एरिजमा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रदान किया गया है। इसका उपयोग नगर क्षेत्र के नागरिक कर सकेंगे। जिसका संचालन नगर पंचायत कार्यालय से होगा। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। उसका नंबर 9262628319 है। एंबुलेंस मिलने पर वार्ड संघ अध्यक्ष चुन्नू शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष भोला शर्मा के द्वारा एंबुलेंस प्रदान किया गया है। जिससे यहां के लोगों को काफी लाभ होगा। रोगियों को इससे निशुल्क सेवा मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...