गिरडीह, अक्टूबर 4 -- सरिया, प्रतिनिधि। शुक्रवार को सरिया के केसवारी रोड स्थित भाजपा नेता हेमलाल मंडल उर्फ छोटू मंडल के आवासिय कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई मित्रों को भाजपा नेता व स्थानीय पत्रकारों ने माला पहनाकर और मिठाई का डिब्बा भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता छोटू मंडल ने कहा कि "सफाई कर्मी समाज के असली नायक हैं, जो बिना किसी शोर-शराबे के शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखते हैं। ऐसे सम्मान समारोह न केवल कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाते हैं।" उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वे अपने कार्य में और अधिक उत्साह से योगदान दें, ताकि सरिया को आदर्श स्वच्छ शहर के रूप में पहचान मिले। कार्यक्रम के दौरान सफा...