पूर्णिया, मई 1 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत भवानीपुर के 13 लाभार्थियों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की गई। नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद सावन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी द्वारा सभी लाभार्थियों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। सभी लाभार्थी अलग-अलग वार्ड से थे। इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत के सभी लोगों की हर संभव सहायता करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक समुचित सहायता प्रदान की जाएगी। मौके पर वार्ड पार्षद मनीष कुमार महतो, प्रियंका कुमारी, रमन कुमार यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...