बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से भवन बनाने के लिए राशि की मांग की है। डीएम कुंदन कुमार नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए सीओ समीना खातून को आदेश दिया है। श्री सन्नी कुमार ने कहा अपना भवन बनने से विकास काम में तेजी आएगी। साथ ही डस्टबिन समेत अन्य सामानों को रखना आसान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...