कोडरमा, अप्रैल 3 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत के बाजार रोड पर दुकानदारों द्वारा फिर से अतिक्रमण किए जाने से प्रतिदिन घंटो जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों, वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। सड़कों पर अतिक्रमण करने और नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के हालत इतने खराब हैं कि चौड़ी सड़कें, दुकानें खुलते ही सिकुडऩे लगती है। दोनों ओर की दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क चौकी लगाकर सामान रख दिया जाता है। बाकी सड़क पर दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों के हिस्से बमुश्किल एक चौथाई सड़क ही आती है। बाजार रोड में सुबह से लेकर देर रात तक लोगों को आने- जाने में अवरोध पैदा होने से राहगीर परेशान हैं। इस ...