चम्पावत, जून 22 -- बनबसा -नगर पंचायत व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त रूप से नगर में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारम्भ चैयरमेन रेखा देवी के द्वारा स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के एम.आर.एफ. सेन्टर में रखे सूखे कूड़े को व्यवस्थित ढंग से रखा गया तथा अलग-अलग चैम्बर में रखे कूड़े को पूर्ण रूप से सेग्रीगेट किया गया तथा कार्यालय परिसर की पूर्ण रूप से सफाई की गई।तथा आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।स्वच्छता अभियान के तहत नगर में जन-जागरूकता रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर चैयरमेन रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र नगर,कार्यालय कर्मचारी भूपेन्द्र तिवारी,पंकज चौड़ाकोटी,जगदीश जोशी,योगेश बेलवाल, नीतू पन्त,कुसुम देउपा, पैरा लिगल वॉलिन्टीयर से अर्जुन सिंह,प्रकाश चन्द्र...