फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 23 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज नगर के मुख्य बाजार मार्ग समेत अन्य मार्गों पर सड़क के किनारे बने नाले व फुटपाथ के ऊपर कई दुकानदारों द्वारा टीनशेड, पन्नी, तखत आदि डालकर अतक्रिमण किया गया है। दुकानों पर ग्राहकों के आने पर दुकानों के बाहर मोटरसाइकिल आदि खड़ी होने से मार्गों पर हर रोज जाम की स्थित रहती है। जिसको लेकर नगर पंचायत कर्मियों द्वारा दुकानदारों से फुटपाथ को खाली करने के िलये कहा गया था । कुछ दुकानदारों ने दुकानों के बाहर लगी टीनशेड, पन्नी, नाले के ऊपर पड़े तखत आदि को हटा लिए थे। 26 दिसंबर को अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ फर्रुखाबाद मार्ग, मोहम्मदाबाद मार्ग पर सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगी पन्नी, बोर्ड आदि को बुलडोजर से हटवा दिए थे और दुकानदारों को बाहर पड़ी टीनशेड को शीघ्र ही हटाने के िलये कहा था , लेकिन...