श्रावस्ती, मई 20 -- इकौना, संवाददाता। पर्यावरण सुरक्षा के लिए हर साल करोड़ों खर्च कर लाखों पौधे लगाए जाते हैं। लेकिन इकौना नगर पंचायत क्षेत्र में लगे करीब 500 पेड़ों को काट कर गायब कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत इकौना में बने मुक्तिधाम में पथवे निर्माण के नाम पर सैकड़ों हरे पेड़ों को काटकर गायब कर दिया गया है। जिसकी शिकायत व्यापार मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी कन्हैया कसौधन समेत एक दर्जन लोगों ने पत्र देकर एसडीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के मोहल्ला गौतम नगर में स्थित मुक्तिधाम में आठ वर्ष पहले वन विभाग की ओर से 500 से अधिक शीशम व सागौन के पेड़ लगाए गए थे। इससे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम आने वाले लोगों को छाया मिलती रही थी। लेकिन नगर पंचायत क...