एटा, जुलाई 11 -- एनगर पंचायत मिरहची में पुरानी ईंटों को निकालकर सड़क किनारे रख दिया था। दूसरे दिन जब कर्मचारी वहां पर पहुंचे तो ईंट गायब मिली। तलाश के बाद भी पता नहीं चल सका तो इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ईटों की संख्या आठ से दस हजार बताई जा रही है। मिरहची नगर पंचायत में विकास कार्य किए जा रहे है। बढ़ाली गांव के पास पुरानी ईटों को निकालकर रख दिया गया था। ईंट हटाने किनारे रखने के बाद चले गए। दूसरे दिन जब वहां पर पहुंचे तो कोई ईंटों को भर ले गया। ईंटें गायब होने की सूचना नगर पंचायत के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने भी मौके पर निरीक्षण किया। ईटों के बारे में पता कराया गया। इसके बाद भी नहीं मिल सकी। ऐसे में एएसडीएम एवं नगर पंचायत मिरहची के ईओ सतीश कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। एएसडीएम ने बताया कि पुरानी ईटों को निकालकर रख...