कौशाम्बी, अगस्त 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चरवा के वार्ड संख्या एक राम विश्राम नगर में शनिवार को नगर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उनको बीमारियों से बचाव के बारे में बताया। साथ ही कई वार्डों में नगर पंचायत की टीम ने फॉगिंग करते हुए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया। अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह और स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया निरीक्षक राहुल, सहायक मलेरिया अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह सीएचसी चायल के सुधीर केसरवानी के नेतृत्व में टीम नगर पंचायत चरवा के वार्ड संख्या एक में पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही लोगों को डेंगू आदि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। नगर पंचायत की टीम ने कई व...