बिजनौर, जून 9 -- कस्बे के कई मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं होने से कस्बेवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत कर्मी पानी के टैंकरों से मोहल्लों में पानी पहुंचा रहे हैं। पानी की आपूर्ति नही होने से लोगों में भारी नाराजगी है। कस्बे के मोहल्ला पठानन, घोसियान, नोमी, ठाकुरन आदि में कई दिनों से जल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। थोड़े समय के लिए इन मोहल्लों में पानी की आपूर्ति हुई तो गंदा और दूषित पानी आया। मोहल्लेवासी इंडिया मार्का हेंडपम्प से पानी की पूर्ति कर रहे है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पानी की टंकी में गंदा पानी आ रहा है और पानी के टैंक में कीचड़ जमा हो गई हैं वहीं भूतपूर्व चेयरमैन शराफत हुसैन का कहना है कि मुहल्लेवासी दूषित पानी पीने को मजबूर है जिसके चलते लोगों में बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है। उन्होंने उच्च अधिकारियों स...