अलीगढ़, जनवरी 22 -- n राजस्व टीम के पहुंचते ही दो समुदायों की भीड़ जुटी, पुलिस ने संभाला मोर्चा चण्डौस, संवाददाता। कस्बा में नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद बुधवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जा रही पैमाइश के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। लेखपाल शुभम जैन और कानूनगो धीरेन्द्र कुमार शर्मा को विवादित भूमि की पैमाइश करते देख दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। इस दौरान पैमाइश को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई, जिससे विवाद की स्थिति बन गई। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाल चण्डौस सत्यवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और शांति व्यवस्था बनाए रखी। इसके बाद कोतवाली में दोनों पक्षों के साथ बैठक आयोजित...