रुद्रपुर, फरवरी 14 -- शक्तिफार्म। नगर पंचायत शक्तिगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित मंडल के निर्देश पर स्वच्छता अभियान शुरू हुआ। सुमित मण्डल ने कहा कि नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने रैंकिंग में सुधार करने के लिए अधिशासी अधिकारी सहित सभी कर्मचारियों को महीने में एक हफ्ते को पर्यावरण सप्ताह के रूप में बनाने को निर्देशित किया है। शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम ने नेताजी सुभाष वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया। यहां वार्ड की सभी नालियों की सफाई कर निकासी व्यवस्था दुरुस्त की गई। साथ ही, सरकारी स्कूल और सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की गई। नगरवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाए रखने के प्रति जागरूक किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल ने बताया कि पर्यावरण सप्ताह के सात दिनों में न...