रुडकी, फरवरी 15 -- भगवानपुर नगर पंचायत क्षेत्र का डिजिटल मैप बनाने का उदघाटन 18 फरवरी को जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जिसमें जनपद हरिद्वार में केवल भगवानपुर नगर पंचायत को डिजिटल मैप के लिए चयनित किया गया है। तहसीलदार दयाराम ने बताया कि भगवानपुर नगर पंचायत का सर्वेक्षण आधुनिक विधि से कराए जाने को लेकर भारत सरकार स्तर से चयन किया गया है। इस कार्यक्रम में ड्रोन कैमरे से मैप तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई गलती ना हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...