पूर्णिया, सितम्बर 11 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर में दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण से दो बाइक चुरा लीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत मंडल और माधवनगर निवासी सुजीत कुमार की बाइक चोरी की गई। चोरों ने रंजीत मंडल और सुजीत कुमार की बाइक को नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में खड़ा देख मौका पाकर चोरी कर लिया। बाद में रंजीत मंडल की बाइक सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली जबकि सुजीत कुमार की बाइक का कोई सुराग नहीं मिला है। सुजीत कुमार की बाइक का नंबर बीआर 11 एके 8136 है और रंजीत मंडल की बाइक का नंबर बीआर 11 एएन 1440 है। पीड़ित सुजीत कुमार ने बताया कि उनकी बाइक गायब है और उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं रंजीत मंडल की बाइक को चोर तेल खत्म हो जाने के बाद किसी कारणवश बीच रास्त...