संतकबीरनगर, जून 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत में एक युवक ने देवर-भाभी के रिश्ते को कलंकित कर दिया। उसने अपनी भाभी का सिंदूरदान कर उसे अपनी धर्मपत्नी बना लिया और इसका साक्षी बना नगर पंचायत का कार्यालय। इस रिश्ते को लेकर कुछ लोगों में खासी नाराजगी भी देखी गई लेकिन यह कहावत है कि जब मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे काजी। इस घटना की लोग चटखारे लेकर चर्चा कर रहे है। कहते हैं इश्क का भूत सवार हो जाने के बाद आदमी अंधा हो जाता है यहां तक कि वह रिश्ता नाता भी भूल जाता है। कहा जाता है कि भाभी मां के समान होती है लेकिन इसको नगर पंचायत हरिहरपुर के देवर भाभी ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया। हरिहरपुर के एक युवक का विवाह लगभग 6 माह पूर्व गोरखपुर जिले के सहजनवा निवासी युवती से हुआ था। युक्त युवक शादी के एक माह बाद...