औरैया, जनवरी 1 -- नव वर्ष के पहले दिन गुरुवार को नगर पंचायत कार्मिकों को सर्दी से बचाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने वूलन जैकेट वितरित किए हैं। इससे उन्हें सर्दी के मौसम में काम विशेष कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में सहूलियत होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने सभासदों की मौजूदगी में नगर पंचायत के कार्मिकों को नगर पंचायत कार्यालय में वूलेन जैकेट वितरित किए। नगर पंचायत कार्मिकों में नगर पंचायत की ओर से वूलेन जैकेट मिलने की खुशी साफ दिखी। बता दें कि इससे पहले नगर पंचायत में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करते हुए उन्हें समय-समय पर ऋतु अनुसार अलग-अलग ड्रेस वितरित की जा चुकी हैं। ऑफिस स्टाफ, फील्ड कार्मिकों और स्वच्छता कार्मिकों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुम...