सुल्तानपुर, जुलाई 18 -- कादीपुर। नगर पंचायत कादीपुर की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। चेयरमैन आनंद जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए। बैठक में मुख्य रूप से चार प्रस्तावों पर चर्चा हुई। जिसमे नगर में विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की स्थापना, समस्त वार्डों में एंटी लार्वा, फागिंग, दवा का छिड़काव कराए जाने पर विचार किया गया। बैठक के दूसरे सत्र में क्रमवार सभी वार्डों में सभी सफाई मित्रो को लगाकर नालियों की सफाई पर सर्व सहमति बनी। उप्र सरकार द्वारा घोषित वसीयत व नामान्तरण नियमावली के कुछ प्रस्ताव पर आपत्ति व्यक्त की गई ।कुछ अन्य प्रस्ताव पास किये गए। बैठक में वार्डों के सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...