बागेश्वर, जुलाई 21 -- बारिश के मौसम में मच्छर, मक्खी आदि के पनपने का खतरा बढ़ गया है। निमोनिया, मलेरिया तथा डेंगू ने भी अपनी दस्तक दे दी है। इससे बचने के लिए नगर पंचायत कपकोट ने सोमवार को विभिन्न वार्डों में फॉगिंग की। लोगों से घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने देने की अपील की। साथ ही पूरे बाजू के कपड़े पहनकर निकलने की भी अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने बताया कि यह अभियान हर वार्ड में चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...