रुद्रपुर, मार्च 22 -- शक्तिफार्म। नगर पंचायत शक्तिगढ़ के अध्यक्ष सुमित मंडल ने शनिवार को निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मानक के अनुसार सड़क निर्माण न होने पर कार्य को रुकवा दिया। चेयरमैन सुमित मंडल ने शनिवार को ईओ सुनील सिंह मेहर और जेई रितिक शर्मा के साथ नगर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रवींद्रनाथ वार्ड में हो रहे सड़क निर्माण की जांच की तो पाया कि सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई निर्माण सामग्री की गुणवत्ता खराब है। उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवा दिया। साथ ही उन्होंने ईओ को गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...