अमरोहा, नवम्बर 26 -- सैदनगली। नगर पंचायत अध्यक्षा डॉ.अनुकृति चौधरी ने मंगलवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरवाने के लिए जागरूक किया। बूथ संख्या 370 पर बैठ अपने सामने ही 20 जबकि बूथ संख्या 373 पर 15 व बूथ संख्या 374 पर 25 मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाए। समझाया कि एसआईआर अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय और सुदृढ़ बनाने का सशक्त माध्यम है। एसआईआर अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाने तथा सूची पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा परिवार दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान ईओ सलिल भारद्वाज, सभासद अमित भाटी, भगवत खडगवंशी, कुलदीप प्रधान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...