कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- नगर पंचायत अजुहा में मंगलवार को आठवें राष्ट्रीय पोषण माह एवं मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत बाल विकास परियोजना (शहरी) अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर जनसमुदाय को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शांति कुशवाहा रहीं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने गर्भवती महिलाओं, बच्चों को पोषण युक्त भोजन लेने के लिए प्रेरित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी माधुरी सिंह ने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू वर्मा, नगर पंचायत के सभासदगण, ज्ञानमती सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी कड़ा, केसरी यादव, बालमती सिंह, वीरेंद्र मौर्य व अन्य सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...