लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। सभी नगर पंचायतों के वार्डों, गोमती व कुकरेल नदी के किनारे और बीकेटी के 98 गांवों में 29 अगस्त को पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान हरिशंकरी पौधों (पीपल, बरगद, पाकड़) का रोपण बड़े पैमाने पर किया जाएगा। मंगलवार को जिला प्रशासन, लोक भारती व विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से हरिशंकरी पौध रोपण को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्ययोजना बैठक में यह निर्णाय लिया गया। जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि हरिशंकरी न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और हरियाली का उपहार भी है। लोक भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि यह सिर्फ पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि प्रकृति से जुड़ने और लखनऊ को हरित बनाने का संकल्प है। इस मौके पर श्रीकृष्णा चौध...